एक बार फिर खुले बोरवेल में गिरी 05 साल की मासूम , बचाव कार्य जारी
मध्य प्रदेश , 06-12-2023 2:15:04 AM
राजगढ़ 05 दिसंबर 2023 - मध्य प्रदेश में बोरवेल में बच्चों के गिरने की खबर आती रहती है। एक बार फिर राजगढ़ जिले में एक बच्ची बोरबेल में गिर गई है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई है. कुछ देर बाद टीम के पहुंचने की गुंजाईश है। पूरा मामला प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के पिपल्या रसोड़ा गांव का है. बता दें कि गांव में खेत में खुला बोरवेल था जिसमें 5 साल की मासूम गिर गई है. बच्ची का नाम माही बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बोरवेल की गहराई 30 फीट है. घटना के बाद सूचना प्रशासन और रेस्क्यू टीम को दे दी गई है. जल्द ही टीम घटना स्थल पर पहुंचेगी. बच्ची के 25-30 फिट गहराई पर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।



















