छत्तीसगढ़ - नए मंत्रिमंडल में होंगे , IAS , वकील , डॉक्टर और इंजीनियर , देखे सभी की डिग्री
रायपुर , 06-12-2023 12:27:38 AM
रायपुर 05 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सभी 90 सीटों पर विधायकों की शैक्षणिक योग्यता पर गौर करें तो वर्तमान में पांचवीं पास से लेकर पूर्व कलेक्टर , डाक्टर और वकील , इंजीनियर आदि शामिल हैं। भाजपा के ज्यादातर विधायक न्यूनतम स्नातक हैं।
लोरमी विधायक अरुण साव LLB पास है , भाजपा के रायगढ़ विधायक OP चौधरी पूर्व कलेक्टर रह चुके हैं वहीं भाजपा से लगातार आठवीं बार विधायक बनने वाले बृजमोहन अग्रवाल भी LLB पास हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डा.रमन सिंह ने BAMS की पढ़ाई की है। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
कोरबा से भाजपा विधायक लखनलाल देवांगन ने सातवीं तो रामपुर से फूलसिंह राठिया ने आठवीं की पढ़ाई की है, वहीं साजा विधायक ईश्वर साहू सिर्फ पांचवीं पास हैं।



















