छत्तीसगढ़ - SP का फोन नही उठाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी , हुआ निलंबित
कोरबा , 05-12-2023 11:18:00 PM
कोरबा 05 दिसंबर 2023 - कोरबा एसपी का फोन नही उठाना टीआई को महंगा पड़ गया। एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन थाने का है। यहां के एसपी को टीआई ने लाइन अटैच किया है।
कोरबा के सिविल लाइन थाने में निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय पदस्थ थे। उन्हें विभाग के काम से एसपी जितेंद्र शुक्ला ने फोन किया था। पर एसपी का फोन थाना प्रभारी ने नहीं उठाया। एसपी के फोन पर रिवर्स कॉल भी थानेदार ने नहीं किया। इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने थाना प्रभारी के लाइन हाजिर का आदेश जारी कर दिया।
इसके साथ ही उप निरीक्षक सुमन लाल पोया को थाना प्रभारी रामपुर का कार्य संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया है।



















