एक्सन मोड में सरकार , छत्तीसगढ़ में इन संगठनों को किया प्रतिबंधित , नई अधिसूचना जारी
रायपुर , 05-12-2023 10:59:46 PM
रायपुर 05 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कुछ संगठनों पर लगे प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
अफसरों ने बताया कि सरकार ने नक्सलियों से जुड़े विभिन्न संगठनों की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर रखा है। इनमें चेतना नाट्य मंच और जनहित क्रांतिकारी पार्टी पर लगे प्रतिबंध की समय सीमा समाप्त हो गई है। इस वजह से सरकार ने नई अधिसूचना जारी कर इन संगठनों पर प्रतिबंध एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।



















