07 दिसंबर की दोपहर 02 बजे राजभवन के सामने अपना मुंह काला कराएंगे नेताजी , जाने क्या है मामला
मध्य प्रदेश , 05-12-2023 8:50:25 PM
भोपाल 05 दिसंबर 2023 - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया चर्चा में हैं। दरअसल ये वहीं नेता है जिसने कुछ महीने पहले ये दावा किया था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। आगे उन्होंने ये भी कहा था कि अगर एमपी में बीजेपी 50 से ज्यादा सीट लाती है तो वह राजभवन के सामने अपना मुंह काला करवाएंगे।
जिसके बाद राजधानी भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने दावा करते हुए कहा कि 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे वह अपना मुंह काला करवाएंगे। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव पारदर्शी नहीं हुए है, EVM में गड़बड़ी हुई है।
आगे उन्होंने नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा को घमंड हो गया था इसलिए वह हारे। नरोत्तम मिश्रा ने मुझे चेतुआ कहा था,क्या मैं चेतुआ हूं। ये मेरा अपमान किया था, मैंने है हरवाया नरोत्तम मिश्रा को।



















