OP चौधरी होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री ??? , दिल्ली से आया OP को बुलावा , आज ही होंगे रवाना
रायपुर , 04-12-2023 4:27:01 AM
रायपुर 03 दिसंबर 2023 - क्या ओपी चौधरी मुख्यमंत्री बनेंगे ? भले ही इस सवाल को लेकर ओपी चौधरी ने खुद को जूनियर कार्यकर्ता कहकर पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन ये पक्का है कि ओपी चौधरी को कुछ अहम पद जरूर मिलने वाला है। खबर है कि ओपी चौधरी को दिल्ली बुलावा आया है।
जानकारी के मुताबिक ओपी चौधरी को अमित शाह के कार्यालय से फोन आया था, उन्हें दिल्ली कल ही बुलाया गया है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बुलावे के बाद आज ही ओपी चौधरी देर रात रायपुर पहुंचेंगे और फिर सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
हालांकि खबरें ये भी आ रही है कि OP चौधरी के अलावा कुछ और नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में उन सभी नेताओं की भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी।



















