कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री , जाने कौन-कौन है CM की रेस में शामिल
रायपुर , 04-12-2023 3:10:49 AM
रायपुर 03 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनना अब तय हो गया है। ऐसे में, अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि सूबे का कौन अगला मुख्यमंत्री होगा और उनका मंत्रिमंडल कैसा रहेगा।
काउंटिंग का ट्रेंड जिस तरह चल रहा था, उसमें विजय बघेल CM के रेस में सबसे आगे दिखाई पड़ रहे थे। जाहिर था, आधा दर्जन से अधिक राउंड तक विजय बघेल और सीएम भूपेश बघेल आगे-पीछे होते रहे। विजय बघेल अगर जीत जाते तो CM के प्रबल दावेदार बन जाते। क्योंकि वे कुर्मी हैं, एज भी उनके पास है, अग्रेसिव भी हैं और सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री को हराकर आते। मगर उनकी हार के बाद अब संभावना खत्म हो गई है।
लिहाजा CM के लिए अब मुख्य तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम आगे चल रहा है। भाजपा हाई कमान अगर अनुभव को वरीयता दे ताकि छत्तीसगढ़ में विकास कार्य को ट्रेक पर लाया जा सकें और 20 हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व एकत्रित की जा सकें तो डॉ रमन सिंह के नाम पर विचार किया जा सकता है।
अब रही बात मंत्रियों की। पूर्व IAS ओपी चौधरी को वैसे तो CM मटेरियल बताया जाता है मगर जिस तरह वे रिकार्ड मतों से जीत दर्ज किए हैं, उन्हें पार्टी डिप्टी सीएम बना दें तो आश्चर्य नहीं। क्योंकि, युवा होने के साथ ही वे ओबीसी वर्ग से हैं पूर्व IAS हैं और संघ तथा दिल्ली के नेताओं का भी उन्हें बरदहस्त हासिल है।
सूत्रों का दावा है कि संघ की तरफ से CM पद के लिए एकदम नया नाम आगे बढ़ाया गया है। नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसले और रणनीति के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया और सह प्रभारी नितिन नबीन विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल का कहना है कि दो से तीन दिन में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा।



















