छत्तीसगढ़ - ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार सुपरवाइजर की मौत , पुलिस जाँच में जुटी
रायगढ़ , 02-12-2023 4:56:56 AM
रायगढ़ 01 दिसंबर 2023 - जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगे केलो डेम के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से वाहन चालक फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गेरवानी के पास स्थित सुनील इस्पात में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत विजयपुर निवासी सुरेन्द्र सोरेन (26) को उसके साथी शुक्रवार की सुबह 10 बजे बाईक से प्लांट छोड़ने जा रहे थे। बाईक सवार तीनों युवक जब रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग के केलो डेम के पास पहुंचे ही थे कि जर्जर सड़क की वजह से अचानक उनकी गाडी का बैलेंस बिगड़ा और फिर सुरेन्द्र सड़क में गिर गया।
जिससे पीछे की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से सुरेन्द्र सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृतक के साथियों ने दौडाकर ट्रेलर चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हादसे के बाद ट्रेलर चालक और तेज गति से वाहन चलाते हुए फरार हो गया।



















