ED का अधिकारी 20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार , पुलिस पूछताछ में जुटी
देश , 02-12-2023 3:13:38 AM
चेन्नई 01 दिसंबर 2023 - तमिलनाडु से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तमिलनाडु पुलिस ने ED अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। मामलें में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि अधिकारी का नाम अंकित तिवारी है। अंकित तिवारी को तमिलनाडु पुलिस ने डिंडीगुल - मदुरै हाईवे से 20 लाख घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद इन्हें गिरफ़्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार अंकित तिवारी ने डिंडीगुल में एक व्यक्ति को किसी काम को लेकर 20 लाख रुपये देने को कहा था युवक ने इस बात की जानकारी तमिलनाडु पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए एजेंसी ऑफिस पहुंची जहां से सुबह 09 बजे अंकित को उनकी गाड़ी से गिरफ्तार किया गया।



















