सक्ती - गुरु श्री मिनरल्स को प्रसासन ने दिया तगड़ा झटका , कंपनी की सड़क पर चलाया सरकारी बुलडोजर
सक्ती , 01-12-2023 11:49:43 PM
सक्ती 01 नवंबर 2023 - सक्ती जिले के ग्राम डूमरपारा में स्थित गुरुश्री मिनरल्स को प्रसासन ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल गुरु श्री मिनरल्स प्रबंधन का सक्ती जिले के ग्राम छीता पड़रिया में डोलोमाइट का खदान है और डूमर पारा में कंपनी का क्रेसर है छिता पडरिया से क्रेसर तक डोलोमाइट परिवहन करने के लिए प्रबंधन ने पेड़-पौधे को काटकर अवैध रूप से सड़क का निर्माण किया था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी जांच के बाद सड़क को अवैध मानते हुए वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनो छोर पर जसबीर से खुदाई कर आवागमन के लिए बंद कर दिया है।
वैसे तो बाराद्वार क्षेत्र में कई डोलोमाइट खदान है और अनगिनत क्रेसर है लेकिन गुरुश्री मिनरल्स और शुभ मिनरल्स दोनो सबसे बड़ी कंपनी है शुभ मिनरल्स का अकलसरा में भी खदान है और दोनो ही कंपनी अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहते है, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रसासन गुरु श्री मिनरल्स के बाद शुभ मिनरल्स के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है या फिर शुभ मिनरल्स धूल और डस्ट से लोगो को बीमार करते रहेगी।


















