छत्तीसगढ़ - संदिग्ध हालत में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की लाश मिलने से मची सनसनी , हत्या की आशंका
कोरबा , 01-12-2023 10:07:00 PM
कोरबा 01 दिसंबर 2023 - कोरबा जिले में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले में सिंचाई विभाग में पदस्थ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश धवनकर की उनके ही घर पर लाश मिली है। पुलिस ने जांच में पाया कि शव पर चोट के काफी निशान हैं। दाहिने साइड की पसली भी टूटी हुई हैं। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वे अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दो बच्चे बाहर पढ़ाई करते हैं।
घर पर पत्नी ने पति को बरामदे पर बेहोशी की हालत में पाया जिसके बाद पड़ोसी की मदद से राजेश धवनकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस फ़िलहाल पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। मामला संदिग्ध है। मृतक की पत्नी और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।



















