सक्ती के मदिरा प्रेमी भाईयो के लिए एक बड़ी खुशखबरी इस दिन से खुलेंगी सक्ती की मदिरा दुकानें ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-09-2020 2:23:13 AM
जांजगीर चांपा 09 सितम्बर 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी निर्देश और सक्ती अनुविभागीय दण्डाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जनसाधारण की संभावित किसी असुविधा के निवारण प्रयोजन नगर पालिका सक्ती के वाार्ड क्रमांक 03 और 06 को कंटेनमेंट सेे मुक्त कर दिया है।
बता दे कि सक्ती की देशी और विदेशी मदिरा दुकान बुधवारी बाजार के वार्ड क्रमांक 03 पर स्थित है और वार्ड क्रमांक 03 में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इस वार्ड को कलेक्टर ने कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया था जिसके चलते आम गतिविधियों के साथ देशी और विदेशी मदिरा की दुकानें भी बंद कर दी गई थी।
सक्ती के आबकारी उप निरीक्षक सी एल पटेल ने बताया कि अब वार्ड क्रमांक 03 को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है तो बुधवार सुबह 08 बजे से देशी और विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्व की तरह संचालित की जाएगी।



















