छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बलेरो पेंड़ से टकराई , हादसे में एक कि मौत और 08 कि हालत गंभीर
दंतेवाडा , 30-11-2023 11:03:25 PM
दंतेवाड़ा 30 नवंबर 2023 - इस वक्त दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा गीदम से बारसूर की ओर आ रही महिंद्रा बोलोरो पेड़ से टकरा गई है. इस दहादसे में बलेरो में सवार आठ यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गीदम लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक का नाम लक्ष्मण अलामी बताया जा रहा है. जो कि बारसूर के उपेट गांव का रहने वाला था।


















