सट्टा बाजार में आया बड़ा अपडेट , बीजेपी का भाव 25 पैसे तो कांग्रेस का भाव 04 रुपये
देश , 30-11-2023 7:33:56 AM
जयपुर 30 नवंबर 2023 - राजस्थान में मतदान संपन्न होने के बाद अब नेता हार जीत का गणित बैठाने में लगे हुए है। इस बीच जोधपुर के फलोदी सट्टा बाजार ने 03 दिसंबर को नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में फलोदी सट्टा बाजार से जुड़ा एक व्यक्ति बता रहा है कि बीजेपी का भाव 25 पैसे जबकि कांग्रेस का भाव 3.5 से 4 रुपये बता रहा है।
( कीमत जितनी कम होगी, स्थिति उसकी उतनी ही मजबूत मानी जाएगी )
मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार सटोरियों के मुताबिक सट्टा बाजार बीजेपी की 122 से 124 सीटें आने का दावा कर रहा है। वहीं फलोदी से जुड़े लोग कांग्रेस को 62 से 65 सीटें मिलने की बात कर रहे है। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में इस सट्टा बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। इस उतार-चढ़ाव पर पीएम मोदी की रैली का भी असर पड़ा है।
चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा भले ही पूर्व सीएम राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया हो, लेकिन इसके बाद भी फलोदी सट्टा बाजार वसुंधार राजे को मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार बता रहा है। वसुंधरा के मुख्यमंत्री बनने का भाव एक रुपये चल रहा है।



















