जब प्रेमिका के जिस्म से भर गया मन , तब आशिक ने 22 साल की प्रेमिका के 31 टुकड़े कर जमीन में किया दफ्न
देश , 27-11-2023 4:19:26 AM
नबरंगपुर 27 नवंबर 2023 - इश्क में पड़ा इंसान कोई भी मर्यादा को पार करने के लिए एक पैर में खड़ा होता है। उसे दुनिया की बातें बुरी और पार्टनर की बातें अच्छी लगने लगती है। लेकिन कई बार इश्क का ऐसा अंजाम भी देख कर रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा के नबरंगपुर से सामने आया है, जहां शादीशुदा युवक ने अपनी प्रमिका की हत्या कर दी और उसके 31 टुकड़े कर दिए। हालांकि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे आशिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नबरंगपुर निवासी 22 साल की युवती शादीशुदा युवक से मोहब्बत कर बैठी। तब उसे मालूम नहीं था कि हवस पूरी करने के बाद आशिक का मन भर जाएगा। हुआ ऐसा ही जब बीते बुधवार को युवती अपने आशिक से मिलने पहुंची, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। देर रात तक बेटी के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास के इलाकों में युवती की तलाश शुरू की। हर जगह ढूंढने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रायघर के SDOP आदित्य सेन ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू की गई। इसके बाद बरंगपुर जिले में एक जंगल से महिला का शव बरामद हुआ। महिला को कितनी दर्दनाक मौत दी गई इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि शव के 31 हिस्से किए गए थे, जिन्हें जमीन के अंदर दबा दिया गया था।
इस सिलसिले में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसके साथ युवती का प्रेम संबंध था, उसके साथ ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स के पांच बच्चे भी हैं। पुलिस को पति और पत्नी पर हत्या करने का शक है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को युवती अपने प्रेमी के घर गई थी और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके बाद प्रेमी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया।



















