एक बच्चे की माँ के साथ गैंगरेप , दुकान के भीतर तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश , 22-11-2023 8:12:15 PM
बरेली 22 नवंबर 2023 - यूपी के बरेली जिले में एक महिला को दुकान में बंद करके गांव के ही तीन लोगों ने गैंगरेप किया। पीड़िता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले को संदिग्ध बता कर जांच कर रही है। शाही क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि सोमवार को गांव की एक महिला दोपहर लगभग तीन बजे उनके घर आई और बहाने से गांव के पास मन्दिर की तरफ ले गई।
एक दुकान में ले जाकर महिला ने उसे डेढ़ महीने के बच्चे समेत शटर लगाकर बंद कर दिया। कुछ देर बाद गांव के ही तीन लोग वहां पहुंचे और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों की हैवानियत के चलते वह बेहोश हो गई करीब डेढ़ घंटे बाद होश आया तो आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे दुकान से निकाल दिया।
घर पहुंचकर महिला ने घटना सास को बताई। मंगलवार की शाम सास उसे लेकर थाना शाही पहुंचीं और एक महिला व तीन पुरुष के खिलाफ तहरीर दी। घटना की सूचना पर सीओ मीरगंज डॉ. दीपिशखा ने शाही पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की।



















