बेटी को दूध लाने के बहाने बाहर भेज कर दरिंदो ने माँ के साथ किया गैंगरेप , एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश , 17-11-2023 4:20:32 AM
कानपुर 16 नवंबर 2023 - कानपुर में दो दिन पहले गर्ल्स हॉस्टल में टिफिन सप्लाई करने वाली महिला की हत्या कर दी गई थी. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के लिए उसकी मौत हो गई थी. महिला की मां का दावा था कि बेटी के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या की गई. आरोप अर्जुन यादव नाम के युवक पर लगाया था।
शुरुआत में कानपुर पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाई थी. हालांकि, पुलिस ने अर्जुन को पकड़ा भी था. मगर, केस दर्ज करने में 72 घंटे लगा दिए. जब महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रेप की पुष्टि हुई इसके बाद पुलिस ने अर्जुन को ही महिला से रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया. गुरुवार को अर्जुन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
पुलिस ने महिला की बेटी से पूछताछ की थी. उसने पुलिस को बताया था कि मम्मी के पास अर्जुन यादव अपने तीन दोस्तों के साथ आया था. अर्जुन के दो दोस्त में दूध दिलाने का कहकर मुझे अपने साथ ले गए थे. बाद में जब मैं वापस लौटी तो मम्मी के कमरे से एक लड़का निकलकर भागता हुआ दिखा था. मगर, अर्जुन यादव कमरे में था. बाद में वो भी वहां से भाग गया।
पुलिस का कहना है कि अर्जुन ने ही महिला के साथ रेप किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि अर्जुन के पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी. इसके बाद कांड को अंजाम दिया था. उसके साथियों की भी इस मामले में संलिप्तता होने की जांच की जा रही है।



















