मतदान से पहले सिरकटी लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
मध्य प्रदेश , 17-11-2023 3:37:05 AM
मैहर 16 नवंबर 2023 - मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होने की बात कह रहा है वहीं इसी बीच मैहर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। मैहर के अमरपाटन थाना इलाके में एक सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सिर कटी लाश किसी युवक की है जिसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं लाश मिलने के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
घटना मैहर जिले के अमरपाटन थाना इलाके के एक गांव के पास की है। जहां जंगल में युवक की सिर कटी लाश मिली है। सुबह जंगल में मवेशी चराने गए व्यक्ति ने सबसे पहले लाश को देखा तो उसके होश उड़ गए उसने तुरंत दूसरे ग्रामीणों को लाश के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सिर कटी लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु की। FSL टीम की मदद से भी घटनास्थल का परीक्षण कराया गया है।



















