छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में दो लोगो की मौके पर ही मौत , तीन की हालत नाजुक
बेमेतरा , 16-11-2023 6:43:50 AM
बेमेतरा 16 नवंबर 2023 - बेमेतरा जिले में बुधवार देर रात परपोड़ी के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए परपोड़ी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परपोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार परपोड़ी निवासी रेखु निषाद पिता जगनू निषाद (24) अपने स्वजन मुकेश पटेल पिता दिसरू पटेल (25) , उत्तम पटेल पिता बिसरू पटेल (22) के साथ बाइक से गंडई से परपोड़ी की ओर आ रहे थे। वहीं राजपुर निवासी लाला राम साहू पिता चुम्मन साहू (19) अपने स्वजन लेखराम साहू पिता सहसराम साहू (18) के साथ गंडई से परपोड़ी की ओर आ रहे थे इस दौरान जैसे ही वे पथर्रीकला के पास पहुंचे। दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई।
हादसे में परपोड़ी निवासी रेखु निषाद पिता जगनू निषाद और राजपुर निवासी लाला राम साहू पिता चुम्मन साहू (19) की मौके पर मौत हो गई। अन्य बाइक सवार घायल है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परपोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। घटना स्थल से शराब की बोतले मिली है। साथ ही चारपहिया वाहन का एलाविल मिला है, इससे हादसे में चार पहिया वाहन की संलिप्तता जताई जा रही है।


















