छत्तीसगढ़ - प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम से फर्जी सर्वे रिपोर्ट वायरल , कांग्रेसी पँहुचे थाने
रायपुर , 16-11-2023 5:47:30 AM
रायपुर 16 नवंबर 2023 - कांग्रेस नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में भाजपा और उनके सोशल मीडिया टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस महासचिव मलकीत सिंह गैदु , सुशील आनंद शुक्ला सहित तमाम बड़े नेता शिकायत करने थाने पहुंचे थे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने और फर्जी पत्र जारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम से फर्जी सर्वे रिपोर्ट वायरल करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि, अभी-अभी उनके संज्ञान में आया है कि कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के फ़र्ज़ी लेटरहेड पर एक फ़र्ज़ी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। यह पत्र तथाकथित रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखना बताया जा रहा है. इसमें चुनाव के परिणामों को लेकर एक मनगढंत आकलन किया गया है और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम से भी दुष्प्रचार किया जा रहा है।
उन्हें शक है कि यह कारनामा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ द्वारा अंजाम दिया गया है।
पेज को डाउनलोड कर देखे वायरल लेटर...



















