छत्तीसगढ़ - बंद मकान से 50 बोरी साड़ी और 120 पेटी सोनपापड़ी बरामद , FST जाँच में जुटी
बेमेतरा , 2023-11-15 21:57:03
बेमेतरा 15 नवंबर 2023 - आचार संहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपादित करने के लिए SST एवं FST निगरानी टीम का गठन किया गया है।
इसी क्रम में बीते दिवस FST निगरानी टीम को सूचना मिली की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 69 के ग्राम पिपरभट्ठा के एक मकान पर भारी मात्रा में साड़ी एवं मिठाई सोनपापडी के डिब्बे एकत्र कर रखे है सूचना मिलने पर FST टीम मौके पर जाकर जब जाँच की तब 50 बडी बोरीयों में साड़ी भरी हुई एवं सोनपापडी के 120 बाक्स मिला।
इस दौरान FST निगरानी टीम ने कुल 10 हजार नग साडी जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये एवं 120 बॉक्स मिठाई सोन पापड़ी कीमती 06 लाख रुपये कुल कीमत 21 लाख रुपये को जप्त कर व्यय लेखा परीक्षण टीम के सुपुर्द कर दिया है।