भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के घर से शराब का जखीरा बरामद , मतदाताओं में बांटने की थी प्लानिंग
मध्य प्रदेश , 15-11-2023 7:51:57 PM
खंडवा 15 नवंबर 2023 - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आज 15 नवंबर को प्रचार - प्रसार थम जाएगा। वहीं प्रदेश भर की शराब दुकानें भी शाम से बंद हो जाएगी। ऐसे में खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के पामाखेड़ी गांव से FST तथा पुलिस की टीम ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के घर से 11 पेटी शराब बरामद की है। इस मामले में FST ने पुनासा बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष विजय चौहान को आरोपी बनाया है।
FST तथा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के घर कार्रवाई की जिसमें उन्होंने 11 पेटी शराब जब्त की है। संदेह जताया जा रहा है, कि पकड़ी गई शराब का इस्तमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था। लेकिन उसके पहले ही शराब की खेप पकड़ा गई। नर्मदा नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने कहा कि इनके पास दुसरा कोई ऑप्शन बचा नहीं है, पहले इन्होंने साड़ी बांटने का प्रयास किया और अब शराब बांटने का काम कर रहे हैं। दारु शराब और पैसे बांटने के अलावा इनके पास कोई काम बचा नही है। जनता इस बार समझ चुकी है कितनी भी यह साड़ी और शराब बांट ले इनको इस बार जनता घर भेजेंगी।



















