देर रात प्रेमिका से मिलने पँहुचा था प्रेमी , परिजनों ने रात भर की पिटाई फिर सुबह होते ही कर दी,,,
उत्तर प्रदेश , 12-11-2023 6:05:17 AM
संभल 12 नवंबर 2023 - संभल में गुरुवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। देर रात घर में घुसे युवक को देख आक्रोशित परिजनों ने जमकर धुनाई कर डाली। पूछताछ में प्रेम संबंधों की जानकारी दी। इस पर युवक के परिजनों को सूचना दी गई।
परिजन देर रात गांव पहुंचे और युवती के परिजनों से मामले को रफा दफा करने में जुट गए लेकिन युवती के परिजन नहीं माने आखिरकार कार्रवाई के डर से सहमे युवक के परिजन निकाह के लिए तैयार हो गए। देर रात निकाह की रस्म अदा हुई। निकाह के बाद दुल्हन बनी युवती की विदाई कर दी गई। मामला असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है।



















