प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , सोमवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 08-09-2020 3:51:37 AM


रायपुर 07 सितम्बर 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2017 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 654 , दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190 , बिलासपुर से 173 , जांजगीर-चांपा से 110 , रायगढ से 82 , कोरबा से 72 , सरगुजा से 48 , सूजरपुर से 46 , सुकमा से 44 , धमतरी से 43 , बलौदाबाजार से 40 , बालोद से 39 , कोरिया से 36 , बीजापुर से 36 , महासमुंद से 35 गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम से 15 नारायणपुर से 15-15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर से 09 कोण्डागांव से 09 , जशपुर से 07, बेमेतरा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 02, अन्य राज्य से 06 मरीज शामिल है।
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
