IIT की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में बड़ा खुलासा , छेड़खानी के साथ हुआ था गैंगरेप
उत्तर प्रदेश , 10-11-2023 1:44:06 AM
वाराणसी 09 नवंबर 2023 - बीएचयू में IIT की छात्रा के कपड़े उतरवाकर अश्लीलता ही नहीं की गई थी, उसका गैंगरेप भी हुआ था। मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान के बाद FIR में गैंगरेप की धारा जोड़ी गई है। गैंगरेप की धारा जोड़ने के साथ ही पूरे मामले की जांच लंका के SHO शिवाकांत मिश्रा को सौंप दी गई है। हैरानी की बात यह है कि एक नवंबर को हुई घटना के नौ दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
बता से की बीएचयू IIT की बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा परिसर के ही छात्रावास में रहती है। एक नवंबर की देर रात छात्रा पढ़ाई के बाद थोड़ी देर के लिए परिसर में ही वॉक के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में उसे एक दोस्त भी मिल गया। दोनों टहलते हुए कर्मनबीर बाबा के मंदिर की तरफ चले गए।
इसी बीच बुलेट बाइक से आए तीन लड़कों ने दोनों को रोक लिया और गन प्वाइंट पर लेते हुए छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्त को अलग कर पीटा फिर छात्रा के साथ जबरदस्ती शुरू की। उसका मुंह दबाकर एक तरफ ले गए। उसके सारे कपड़े उतार दिए। अश्लीलता की और इसका वीडियो भी बनाया।
इसके बाद फरार हो गए। अभी तक पुलिस में दर्ज FIR में यही सूचना थी। बुधवार को छात्रा का मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुआ तो गैंगरेप की धारा जोड़ी गई। बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ गैंगरेप भी हुआ था।



















