छत्तीसगढ़ - चुनाव प्रचार से लौट रहे PHE मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी के कार पर पथराव , बाल-बाल बचे PHE मंत्री
बेमेतरा , 09-11-2023 6:27:43 AM
बेमेतरा 09 नवंबर 2023 - मंत्री गुरु रूद्र कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ है। देर रात ये हमला बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में झाल गॉंव के पास की है। घटना के वक्त खुद मंत्री रूद्र गुरू गाड़ी में बैठे हुए थे। जानकारी के मुताबिक मंत्री की गाड़ी पर पत्थरबाजी हुई है। इस पत्थर बाजी में मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है। हालांकि ये हमला क्यों हुआ है, इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आ पायी है।
बता दें कि सूबे के PHE मंत्री व सतनामी समाज के गुरू रुद्र कुमार को कांग्रेस ने नवागढ़ से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इस बार उनकी ये सीट बदली गयी है। इससे पहले वो अहिवारा से चुनाव जीते थे।
बुधवार देर शाम जब वो चुनाव प्रचार से लौट रहे थे, तो उसी दौरान झाल गांव के पास उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ। पथराव में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि रुद्र कुमार सुरक्षित बताये जा रहे हैं।


















