छत्तीसगढ़ - प्रेमी की बेवफाई से परेशान PSC की तैयारी कर रही छात्रा ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी
बिलासपुर , 07-11-2023 12:57:09 AM
बिलासपुर 06 नवंबर 2023 - न्यायधानी बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की फांसी के फंदे पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मूलतः रायगढ़ की रहने वाली छात्रा बिलासपुर में रहकर PSC की तैयारी कर रही थी। घटना की जांच कर रही पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने परिजनों से अपने इस उठाये जाने वाले कदम के लिए माफी मांगी है। छात्रा की मौत का ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला के जूट मिल क्षेत्र में रामजी लाल सारथी का परिवार निवास करता है। रामजी लाल की बेटी किरण सारथी काॅलेज की छात्रा थी। वह बिलासपुर के टिकरापारा में शैलेंद्र मिरी नामक शख्स के मकान में किराए पर रहकर PSC की कोचिंग कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
कमरे से मिली डायरी की जांच में पुलिस को पता चला है कि मृत छात्रा का गांव में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था। बिलासपुर से जब भी वह गांव जाती, तब उनकी मुलाकात होती थी। इस बीच करीब दो माह पहले उसे गांव जाने पर उसके प्रेमी का गांव की अन्य महिलाओं से भी संबंध होने का पता चला। इसके बाद से छात्रा टूट गयी थी, और बिलासपुर आकर उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की बात डायरी में दर्ज कर दी। पुलिस ने जो डायरी बरामद किया है, उसमें छात्रा ने अपनी सुसाइड की कहानी लिखी है।



















