बहन के देवर के साथ इश्क लड़ा बैठी युवती , जब परिजनों को हुई जानकारी तो उठाया यह खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश , 03-11-2023 3:20:23 AM
पीलीभीत 02 नवंबर 2023 - यूपी के पीलीभीत में एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवती अपनी बहन के देवर से इश्क करती थी। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो पहले तो उन्होंने इस रिश्ते पर नाराजगी जताई, लेकिन बाद में हामी भर दी। प्रेमी और प्रेमिका के बीच बातचीत जारी थी, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों में मनमुटाव पैदा हो गया।
जिसके बाद प्रेमिका अपनी बहन यानि प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर उसने करवाचौथ के दिन ही जहर खा लिया। प्रेमिका की हालत बिगड़ता देखकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
प्रभारी एसओ बिलसंडा सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि युवती को तुरंत उपचार के लिये सीएचसी भिजबाया गया। वहां से रेफर कर दिया गया। कोई तहरीर नहीं मिली है। जहर खुद खाया या खिलाया गया यह जांच का विषय है।



















