सुपरवाइजर को चार बच्चो की माँ के साथ शारीरिक संबंध रखना पड़ा भारी , मारा गया बेमौत
उत्तर प्रदेश , 31-10-2023 11:54:02 PM
नोएडा 31 अक्टूबर 2023 - कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-40 स्थित जनता फ्लैट में हुई सुपरवाइजर की हत्या का पुलिस ने चंद घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, शशि शर्मा (मृतक) के चार बच्चों की मां सीमा देवी नामक महिला से अवैध संबंध थे। सीमा और उसका पति सेक्टर-63 में चाय बेचने का काम करते हैं। वहीं सीमा और शशि शर्मा की मुलाकात हुई और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे।
यह बात सीमा के पति भरत चौहान को नागवार गुजरी। उसने यह बात अपने इंजीनियर दोस्त राजा तिवारी को बताई। रविवार शाम सीमा का पति सीमा और इंजीनियरिंग के छात्र के साथ मिलकर शशि शर्मा के फ्लैट पर आया था।
इस दौरान भरत चौहान ने शशि शर्मा को उसकी पत्नी से दूर रहने की नसीहत दी। इसी बात को लेकर शशि शर्मा की तीनों आरोपितों से कहासुनी हो गई और शशि शर्मा ने सीमा को थप्पड़ जड़ दिए। सीमा का पति गुस्से में सब्जी काटने वाले चाकू से शशि शर्मा का गला रेत दिया। हत्या करने के बाद तीनों आरोपित फरार हो गए।



















