छत्तीसगढ़ - महिला को माँ-बहन की गाली देते भाजपा प्रत्याशी का VIDEO वायरल , चढ़ा सियासी पारा
सरगुजा , 27-10-2023 7:14:37 AM
अम्बिकापुर 27 अक्टूबर 2023 - अंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का एक विडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल विडियों में बीजेपी प्रत्याशी एक महिला को मां-बहन की गाली दे रहे है।
राजेश अग्रवाल के गाली देने का महिला विरोध करती है लेकिन राजेश अग्रवाल इसके बाद भी महिला को @#&^$$#@ वाली गाली देते नजर आ रहे है। हालाकि वायरल विडियों कितना पुराना है, कब का है इसकी पुष्टि और इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि cgwebnews.in नहीं करता है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले वायरल हुए इस विडियों से सरगुजा की चुनावी सरगर्मी जरूर बढ़ गयी है।
= वायरल VIDEO दिखाने के लायक नही है =



















