इंसान हुआ जानवर से बदतर , घोड़ी के बाद अब कुतिया के साथ किया कुकर्म , पुलिस जाँच में जुटी
उत्तर प्रदेश , 27-10-2023 6:36:04 AM
नोएडा 27 अक्टूबर 2023 - अल्फा दो सेक्टर में प्रॉपर्टी डीलर ने कुतिया से दुष्कर्म किया। कुतिया सेक्टर की गलियों में घूमती थी। मामले में पशु प्रेमी की तरफ से आरोपित प्रापर्टी डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि पुलिस जब आरोपित को पकड़ने पहुंची तो उसने कुतिया को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
कुतिया को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि अल्फा दो सेक्टर में रहने वाली पशु प्रेमी प्रीति सिरोही ने सूचना दी कि उनके मकान के पास गली में एक कुतिया रहती है।
पड़ोस में रहने वाला सोनवीर कुतिया को अपने घर ले गया। कुछ देर बाद कुतिया के रोने की आवाज आने लगी। प्रीति ने मौके पर पहुंचकर कुतिया को बचाने की कोशिश की, तो आरोपित ने गेट अंदर से बंद कर लिया। कुतिया को छत से नीचे फेंक दिया आरोप है कि आरोपित ने कुतिया के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद सेक्टर के लोग एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इससे पहले बरेली के थाना हाफिज गंज क्षेत्र के गांव बंजरिया में चार दिन पहले कुछ लोगों ने मिलकर एक घोड़ी के साथ कुकर्म किया था. जानकारी के अनुसार घोड़ी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फिर पुलिस ने संज्ञान लिया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई. आरोपी देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी रिजवान और आमिर को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रही है।



















