9वी की छात्रा के साथ ट्यूसन टीचर के भाई ने बनाया शारीरिक संबंध , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश , 26-10-2023 10:56:48 PM
बदायूं 26 अक्टूबर 2023 - बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव से नवीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर के भाई ने संबंध बनाए। बाद में गर्भवती होने पर गर्भपात की दवाएं खिलाईं। इससे नाबालिग की हालत खराब हो गई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर इसकी जानकारी नाबालिग के परिवार को हुई। परिवार ने पुलिस में शिकायत की है।
पीड़िता छात्रा के परिजनों के मुताबिक छात्रा एक आरोपी युवक की बहन से ट्यूशन पढ़ती थी। इसी दौरान आरोपी ट्यूशन टीचर के भाई ने छात्रा को झांसे में लेकर अवैध संबंध बनाए।आरोप है कि छात्रा चार महीने की गर्भवती हो गई थी। आरोपी युवक संभल जिले के चंदौसी कस्बे से अबॉर्शन की दवाएं लाया और उसे खिला दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों के पूछने पर छात्रा टूट गई और आपबीती सुनाई तो परिजन सन्न रह गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक उसकी टीचर बहन , भाभी , मेडिकल संचालक सहित चार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि चार आरोपियों पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।



















