दोस्त निकला दगाबाज , मौके का फायदा उठा कर दोस्त की पत्नी के साथ किया रेप
उत्तर प्रदेश , 22-10-2023 7:26:26 AM
बस्ती 22 अक्टूबर 2023 - उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया इतना ही नहीं उसने पीड़िता को धमकी भी दी की अगर वह मुंह खोली तो वह जान से मार देगा।
यह मामला कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, पीड़िता का पति मजदूरी करता है। कलवारी थाने के पास ही उसकी ससुराल है। पत्नी मायके में थी, 18 अक्टूबर को पति ससुराल पत्नी को लेने गया था। आते समय समान अधिक हो जाने से उसने अपने दोस्त को बुला लिया। दोस्त के साथ पहले उसने शराब की पार्टी की फिर पत्नी को उसके साथ बाइक से भेज दिया, खुद सारा समान लेकर घर चलने लगा।
जब साइकिल से वह सामान लेकर घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी नहीं पहुंची है। जिसके बाद वह अपने दोस्त के घर पता करने गया कि वह आया कि नहीं। पता चला कि वह भी नहीं आया है। इसके बाद वह दोनो को खोजने निकल गया।
जब वह पत्नी को खोजते हुए सड़क पर गया तो देखा कि वह रोते हुए आ रही है, पूछने पर बोली की तुम्हारे दोस्त ने मेरी इज्जत लूट ली है और बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पत्नी के साथ हुई घटना को लेकर वह कलवारी थाने पर पहुंचा, जहां पुलिस ने केस दर्ज किया एसओ कलवारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।



















