कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को महीनों तक बनाया हवस का शिकार , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश , 22-10-2023 6:06:56 AM
बरेली 22 अक्टूबर 2023 - पेशे से ट्रक ड्राइवर पिता ने 16 साल की बेटी से दुष्कर्म किया। इससे बेटी को गर्भ ठहरा तो वह बड़ी बहन के साथ थाने पहुंचकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी पिता फरार हो गया है।
बारादरी थाना क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाली नाबालिग ने बताया कि उसकी मां नानी के घर रहती हैं। वह और उसकी बड़ी बहन घर में पिता के साथ रहते हैं। उसके पिता काफी समय से उससे छेड़खानी व शारीरिक शोषण कर रहे थे। उसने इस बारे में लोगों को बताया तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। फिर पिता ने उससे दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।
पिता ने उसे धमका रखा था कि किसी से जिक्र किया तो अंजाम बुरा होगा। इस बीच वह गर्भवती हो गई। आभास होने पर बड़ी बहन ने उससे पूछा तो भी वह खामोश रही। तब बहन ने उसकी पिटाई कर दी। फिर उसने डरते हुए घटना के बारे में बताया। बड़ी बहन ने किसी तरह उसे शिकायत करने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया और बारादरी थाने लाई। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इस मामले में SP सिटी राहुल भाटी ने बताया कि नाबालिग की तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिख ली है और उसका मेडिकल परीक्षण व कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। आरोपी फरार हो गया है, उसकी गिरफ्तारी कराई जाएगी।



















