VIP कॉलोनी में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , विदेशी कॉलगर्ल आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश , 18-10-2023 6:26:44 AM
लखनऊ 18 अक्टूबर 2023 - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में मंगलवार को बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया. लखनऊ के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के पास अलकनंदा एनक्लेव में विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल काफी दिनों से चल रहा था. इस सोसायटी में कई VVIP भी रहते हैं. पड़ोसियों की सूचना के आधार पर लखनऊ पुलिस जब वहां छापा मारने पहुंची तो एक फ्लैट में कई विदेशी महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए।
जानकारी के अनुसार, यहां पड़ोसी काफी दिनों से ऐसी अश्लील गतिविधियों को देख रहे थे और इसको लेकर उनमें काफी चर्चा थी. पुख्ता जानकारी के बाद लखनऊ पुलिस को इसकी सूचना दी गई और इन युवक युवतियों को पकड़ा गया। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन को पता चला था कि अलकनंदा इनक्लेव अपार्टमेंट कांप्लेक्स जहां कई VIP रहते हैं, वहां ऐसी कुछ गड़बड़ T2-104 फ्लैट में हो रही है. अलग-अलग टाइम पर विदेशी युवतियों के यहां देखे जाने पर शक गहराया।
कुछ दिनों फ्लैट के बाहर शराब के नशे में एक युवक औऱ कुछ युवतियों के हंगामे के बाद यहां विदेशी लड़कियों के होने का पता चला. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में लंबे समय से रह रहे कुछ लोग इस देह व्यापार के धंधे में मदद कर रहे थे. पुलिस ने यहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. ये लड़कियां थाई मसाज पार्लर के नाम पर यहां सेक्स रैकेट में लिप्त थीं।



















