हॉस्पिटल अधीक्षक के कमरे में नर्स ने लगाए जमकर ठुमके , VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल
उत्तर प्रदेश , 13-10-2023 3:08:29 PM
लखनऊ 13 अक्टूबर 2023 - माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अधीक्षक के कमरे में एएनएम (ANM) के ठुमके लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिनों से वायरल हो रहा है। इसकी खबर लगते ही CMHO ने दो सदस्य जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का निर्णय ले लिया।
बुधवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में CHC माल के अधीक्षक के कमरे में कई लोगों के बीच एक महिला डांस करती नजर आ रही हैं। उसके हाथ में प्लास्टर भी चढ़ा है। कमरे में बैठे लोग ठहाके लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला की तैनाती सीएचसी माल के तहत है और यह वीडियो 15 अगस्त के दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रिकॉर्ड किया गया है।
इस प्रकरण की CMHO डॉ. मनोज अग्रवाल को भनक लगते ही उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत निर्माण और डिप्टी सीएमओ डॉ. विनय मिश्रा की सदस्यता में एक जांच कमेटी गठित कर दी।
CMHO डॉ. मनोज का कहना है कि पहले इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। यदि वीडियो में कांट छांट किए बिना यह माल CHC की ही पाई जाती है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में इस तरह की अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


















