फेसबुक पर प्यार का अनुरोध स्वीकार करना एक युवती को इस कदर पड़ा भारी की वो हो गई ,,
देश , 04-09-2020 6:02:55 AM


गुरुग्राम 04 सितम्बर 2020 - जब दो लोगों में प्यार होता है तो वह हमेशा साथ रहने की सोचते है। जैसे-जैसे प्यार गहरा होता जाता है, वह एक दूसरे के साथ भविष्य की योजना बनानी शुरू कर देते है। लेकिन आज के समय सच्चे प्यार के नाम पर कुछ भी नहीं है। लोग केवल मनोरंजन और टाइमपास के लिए रिश्ता रखते है और फिर छोड़ देते है। इससे मिलती जुलती एक घटना गुरूग्राम में से सामने आई है ।
हैदराबाद की एक 19 वर्षिय युवती को फेसबुक पर सोहना के मारुति कुंज में रहने वाले लड़के से दोस्ती कर एक साथ जीने मरने की कसमें खानी मंहगी पड़ गई। शादी का झांसा देकर युवती को हैदराबाद से मारुति कुंज बुलाने वाले युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और वापिस हैदराबाद भेज दिया जिसके बाद युवक ने युवती से शादी के लिए मना कर दिया।
हैदराबाद की एक 19 वर्षिय युवती को फेसबुक पर सोहना के मारुति कुंज में रहने वाले लड़के से दोस्ती कर एक साथ जीने मरने की कसमें खानी मंहगी पड़ गई। शादी का झांसा देकर युवती को हैदराबाद से मारुति कुंज बुलाने वाले युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और वापिस हैदराबाद भेज दिया जिसके बाद युवक ने युवती से शादी के लिए मना कर दिया।
सोहना के मारुति कुंज में किराए के मकान में रहने वाले आरोपी युवक कृष्ण कुमार जांगिड़ द्वारा शादी के लिए मना किए जाने के बाद पीड़िता युवती अपनी माँ के साथ भौंडसी पुलिस थाना पहुची जिसने आप बीती पुलिस के सामने बताई जिसके बाद लीगल एडवाइजर को बुलाकर युवती द्वारा दिये दिए बयानों के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दी है।