गुरुवार की देर रात कोरोना ने लिया भयानक रूप , जांजगीर चाम्पा बना नया हॉट स्पॉट , देखे नया मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 04-09-2020 5:34:08 AM


रायपुर 04 सितंबर 2020 - छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार पार चला गया है। प्रदेश में 2284 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजेटिव की संख्या 37967 हो गयी है। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव केस (मौजूदा बीमार) 18782 हो गये हैं। ये आंकड़े तब है, जब प्रदेश में 730 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है।
इऩ आंकड़ों के बीच कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े आये हैं। प्रदेश में शाम 07 बजे तक 16 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 315 हो गया है।
रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है। राजधानी में अभी तक 712 मरीज मिले हैं। वहीं जांजगीर आज एक नया हॉट स्पाट बनाकर सामने आया है।
जांजगीर चाम्पा में गुरुवार की देर रात तक 112 नये मरीज मिले हैं वही राजनांदगांव से 411, गरियाबंद में 69, बिलासपुर में 65, महासमुंद में 53, कोरिया में 32, दुर्ग में 204, रायगढ़ में 100, धमतरी में 27, कबीरधाम में 24, बालोद में 28, बस्तर में 6, मुंगेली में 4, सरगुजा में 65, जांजगीर में 56, कोरबा में 57, बलौदाबाजार में 50, नारायणपुर में 35, कांकेर में 27, कोंडागांव 25, महासमुंद 21, बेमेतरा-मुंगेली में 20-20, बीजापुर में 14, दंतेवाड़ा 13, कोरिया में 09 , जशपुर में 09 , सूरजपुर में 06, बलरामपुर में 05 और अन्य राज्य से 02 मरीज मिले है।
16 मौत की बात करें तो राजधानी रायपुर में आज 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 1 और जांजगीर, जशपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 8 पुरूष और 5 महिलाएं शामिल हैं। रायपुर के मठपुरैना, कचना, अभनपुर के हसदा, खुर्सीपार, देवपुरी, प्रेमनगर में 1-1 मौत हुई है। वहीं दुर्ग के जयस्तंभ और खुर्सीपार में 1-1 मौत हुई है।
