प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , गुरुवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 04-09-2020 1:13:44 AM


रायपुर 03 सितम्बर 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. शाम 07 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार की शाम तक 837 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 300, जांजगीर-चांपा से 112 , राजनांदगांव से 92 , गरियाबंद से 69 , बिलासपुर से 64 , महासमुंद से 53 , कोरिया से 32 , दुर्ग से 31 , रायगढ़ से 21 , धमतरी से 17, कबीरधाम से 14, बालोद से 13 , बस्तर से 06, मुंगेली से 04 , सरगुजा से 04 , अन्य राज्य से 02 बेमेतरा , बलौदाबाजार से 01 , कोण्डागांव से 01 शामिल है।
वही आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 615568 (RTPCR – 388779 + TrueNat – 36334+ Rapid Antigen Kit – 190455) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 36520 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 18950 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 17258 मरीज सक्रिय हैं।
