मंगेतर के साथ घूमने आई युवती को पुलिस ने पकड़ा , छोड़ने के एवज में की ऐसी मांग की युवती हो गई,,,
उत्तर प्रदेश , 03-10-2023 6:47:56 PM
गाजियाबाद 03 अक्टूबर 2023 - यूपी के गाजियाबाद पुलिस की एक शर्मनाक करतूत का खुलासा हुआ है. शहर के साई उपवन घूमने आई एक लड़की और उसके मंगेतर का पुलिस वालों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया. पुलिस वाले पीड़ित लड़की से बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते रहे. इस दौरान उसका मंगेतर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं, पुलिस ने लड़की और उसके मंगेतर को जेल भेजने की धमकी देकर उनसे एक हजार रुपया पेटीएम करा लिया यह घटना 16 तारीख़ की है.
पुलिस ने पैसे की वसूली के बाद रात में लड़की और उसके मंगेतर को छोड़ दिया. इसके बाद लड़की और मंगेतर 10 दिन तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकते रहे. तब जाकर FIR दर्ज हुई. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार नही किया गया है।
पीड़ित युवती ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है. वहीं, उसका मंगेतर बुलंदशहर का रहने वाला है. ये दोनों साई उपवन घूमने गए थे. जहां दिन में 12 बजे 112 PRB पर तैनात एक होमगार्ड और एक कांस्टेबल, जिनक नाम राकेश और दिगंबर है, पहुंच गए. इसके अलावा उनके साथ एक सादी वर्दी में भी एक शख्स था. इसके बाद पुलिस वालों ने इस तरह की शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।


















