अपहरण कर महिला से रात भर गैंगरेप , बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हुए आरोपी
मध्य प्रदेश , 02-10-2023 5:47:39 AM
अशोकनगर 02 अक्टूबर 2023 - मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक महिला के साथ गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां महिला को कार में किडनैप कर उसके साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसे खेत में फेंक कर भाग गए. 100 डायल की सूचना पर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाडोरा लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है।
इस सनसनीखेज का घटना का पता तब चला जब करीब सुबह 9 बजे कुछ ग्रामीण खेत के पास पहुंचे. वहां देखा कि एक महिला बेसुध हालत में है और उसके शरीर पर कुछ ही कपड़े है. महिला से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसके गांव के ही कुछ लोगों ने उसका रेप किया है. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अशोकनगर SDOP विवेक शर्मा साडोरा पहुंचे हैं और महिला से घटना की जानकारी प्राप्त की है. महिला के मुताबिक आरोपियों ने रात भर में करीब पांच-छह बार उसके साथ दुष्कर्म किया इससे वह बेहोश हो गई।
महिला ने आरोपियों के नाम शैलेंद्र लोधी , देवेंद्र लोधी , मन्ना लोधी बताया है. बाकी एक आरोपी का नाम वो जानती नहीं है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कुछ ही दिन में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस काफी हमलावर है।


















