सक्ती - चंद्रपुर विधानसभा सीट की कीमत हुई तय , जाने कितने लाख में हो रहा है सौदा
सक्ती , 30-09-2023 1:04:44 AM
सक्ती 29 सितंबर 2023 - खुद को इमानदार और पाक साफ बताने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के जांजगीर चाम्पा लोकसभा अध्यक्ष बिंदेश राठौर के लेन-देन का एक ऑडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल ऑडियो में इस पूरे लेन-देन का जिक्र है हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि ‘cgwebnews.in’ नहीं करता है मगर, 06 मिनट 40 सेकेण्ड की इस ऑडियो को AAP के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किए जाने की बात सामने आ रही है।
सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो के अनुसार, आम आदमी पार्टी के जांजगीर-चांपा लोकसभा अध्यक्ष बिंदेश राठौर ने चंद्रपुर विधानसभा सीट से टिकट दिलवाने के नाम पर किसी राधेश्याम नामक व्यक्ति से 09 लाख रूपए लिए हैं लेकिन अब तक राधेश्याम की टिकट पक्का नही हुआ है जिससे वह परेशान है।
वायरल ऑडियो के मुताबिक वह ( राधेश्याम ) आम आदमी पार्टी के जांजगीर-चांपा लोकसभा अध्यक्ष बिंदेश राठौर को अब रकम वापस करने की बात कह रहा है, जिस पर बिंदेश राठौर द्वारा उसे टिकट पक्की कराने का पूर्ण आश्वासन दिया जा रहा है। बातचीत में यह भी सुनाई पड़ रहा है कि रकम दिए जाने के बाद भी टिकट नहीं मिलने से संबंधित व्यक्ति परेशान है और उसे उसके घर के लोग डांट-फटकार लगा रहे हैं। तथा पैसे वापस लेने के लिए कह रहे हैं।
वहीं लोकसभा अध्यक्ष बिंदेश राठौर उसे टिकट दिलाने का पूरा भरोसा दिला रहा है। वायरल ऑडियो के अंतिम में यह भी सुनने को मिल रहा है कि बिंदेश राठौर से प्राप्त आश्वासन से संबंधित व्यक्ति सहमत हो गया है।


















