पिता ने पुत्र पर किया जानलेवा हमला , बच्चे की हालत गंभीर सिम्स रिफर ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-09-2020 3:47:45 PM


पामगढ़ 03 सितम्बर 2020 - पामगढ़ थाना क्षेत्र के नंदेली पंचायत में बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे मनोज भैन ने अपने ही 11 वर्षीय बालक पर घर में टांगी से वार कर दिया ।
जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया बालक के गले एवं सिर पर चोट लगी है, जिसे गांव वालों की मदद से बिलासपुर सिम्स से भेजा गया, वही पामगढ़ पुलिस ने पिता मनोज भैना को गिरफ्तार कर लिया है ।
गांव के लोगों के अनुसार व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है आए दिन अपने घर के सदस्यों से मारपीट करता रहता है, घटना के वक्त बालक की मां रसोई में खाना पका रही थी तब अपने बच्चे की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकली और गांव के आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी तब गांव के लोगों ने डायल 112 को फोन किया,
112 भी मौके पर पहुंचा पर हालत गंभीर होने की वजह से सीधे बालक को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया ।
जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है मामला की विवेचना कर रहे पामगढ़ पुलिस ने बताया कि बालक गंभीर था इसलिए उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है मारने का कारण अभी पता नहीं चला है, गांव जाकर बालक के पिता को अभिरक्षा में लिया गया है, अभी किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है और मामले की विवेचना जारी है ।