पामगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर मिला कोरोना संक्रमित , फर्जी डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद प्रसासन की चिन्ता बढ़ी ,,
जांजगीर चाम्पा , 02-09-2020 2:16:19 PM


पामगढ़ 02 सितम्बर 2020 - पामगढ़ विकासखंड में झोलाछाप डॉक्टरो की बाढ़ आई हुई है , ये झोलाछाप डॉक्टर महज चंद रुपयों की लालच में ईलाज के नाम पर लोगो की जान से खिलवाड़ करने से बाज नही आते है , कोरोना काल मे जब सभी निजी और शासकीय हॉस्पिटलों के ओ पी डी बन्द थे तब भी ये झोलाछाप डॉक्टर घूम घूम कर ईलाज करने के नाम पर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते थे और अब इसका परिणाम सामने आने लगा है ।
मंगलवार को पामगढ़ के पकरिया रहौद के वार्ड नंबर 07 के देवांगन पारा में एक झोलाछाप डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पोजेटीव आई है , मिली जानकारी के मुताबिक पामगढ़ के पकरिया (राहोद) मंगलवार को कई लोगो का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें
एक झोला छाप डॉक्टर जो राहोद में प्रेक्टिस करता है वो कोरोना संक्रमित पाया गया है , खास बात यह है की इस फर्जी प्रैक्टिसनर को खुद पता नही है की वो किसके संपर्क में आ कर संक्रमित हुआ है और उसने ईलाज के नाम पर कितनो को कोरोना संक्रमित किया है।
इस झोलाछाप डॉक्टर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे इलाज कराने वाले ग्रामीण दहशत में है वही प्रसासन और स्वास्थ्य विभाग इस बात की जानकारी जुटाने में लग गए है की इस फर्जी डॉक्टर ने कितने लोगों को संक्रमित किया है।
बता दे की पामगढ़ अनुविभाग में लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है और अब इस झोलाछाप डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद प्रसासन को इस बात की चिंता सताए जा रही है कि इस फर्जी डॉक्टर ने ईलाज के नाम पर ना जाने कितनों को संक्रमित किया होगा।
