सक्ती - नोटो की गड्डियों के साथ VIDEO वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने दी यह सफाई
सक्ती , 17-09-2023 9:06:05 PM
सक्ती 17 सितंबर 2023 - चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव का नोटो की गड्डियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है भाजपा के बड़े नेता इसे चुनावी मुद्दा बना कर लगातार शोसल मीडिया मे पोस्ट कर रहे है और करे भी क्यो ना उन्हें बैठे बिठाए कांग्रेस को घेरने के लिए एक बड़ा मुद्दा जो मिल गया है।
शोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि इस वीडियो की सच्चाई तो वीडियो को बनाने वाले या इसे वायरल करने वाले ही बता सकते है लेकिन हकीकत में उनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नही है वे गरीब का बेटा है और गांव में गाय , भैंस चरा कर बड़ा हुआ है छोटे चरवाहे को विधायक बनते देखना विरोधियों को रास नही आ रहा है।
विधायक राम कुमार यादव ने यह बयान मीडिया में दिया जरूर है लेकिन उनके चेहरे कुछ और बया कर रहे है बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में पार्टी या फिर इनकमटैक्स डिपार्टमेंट क्या कार्यवाही करता है।
देखे विधायक राम कुमार यादव का बयान ...


















