सक्ती - JCB चालक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया JCB , हो सकता था बड़ा हादसा , देखे VIDEO
सक्ती , 14-09-2023 11:50:28 PM
सक्ती 14 सितंबर 2023 - गुरुवार की सुबह 12 से 01 बजे सक्ती रेलवे स्टेसन में अजब नजारा दिखा , इस नजारे को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया कुछ लोग मोबाईल से इसका वीडियो भी बनाने लगे क्योंकि ऐसा अद्भुत नजारा कभी- कभी देखने को मिलता है।
दरअसल आज दोपहर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की जगह JCB दौड़ रही थी लोग पटरी पर ट्रेन की जगह JCB को चलते देख आश्चर्यचकित हो गए।
जानकारी के मुताबिक सक्ती रेलवे स्टेसन में चौथी रेल लाईन का कार्य किया जा रहा है इसी कार्य मे JCB लगी हुई थी अचानक ना जाने JCB चालक को ना जाने क्या सुझा वो कार्य को छोड़ पटरी पर JCB को दौड़ाने लगा इस दौरान चालक लगभग 100 मीटर तक पटरी में JCB चलाते रहा जब रेलवे के अधिकारियों की नजर चालक के इस हरकत पर पड़ी तब उसे फटकार लगा कर रेलवे ट्रैक से JCB को हटवाया।
देखे VIDEO :-


















