छत्तीसगढ़ - तंत्र मंत्र से पूरे परिवार को भस्म करने का डर दिखा कर कथित तांत्रिक ने किया नाबालिग का रेप
बिलासपुर , 08-09-2023 5:31:35 AM
बिलासपुर 08 सितंबर 2023 - बिलासपुर में अपने आप को चमत्कारी बैगा बताकर अधेड़ ने युवती से रेप किया। वह झाड़-फूंक से युवती की बीमार बड़ी बहन को स्वस्थ्य करने का दावा किया। इस बहाने उसका युवती के घर जाना-आना हुआ। तभी उसने युवती को उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहा। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
पोड़ी में हरने वाला नंदकुमार रोहिदास पिता नेम सिंह (50) खेती-किसानी करता है। वह अपने आप को चमत्कारी बैगा बताता है और बीमार लोगों को झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा करता है। सीपत क्षेत्र के ही 25 वर्षीय युवती की बड़ी बहन की दो साल पहले तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए उसके परिजन ने बैगा नंदकुमार को बुलाया था।
इस दौरान वह युवती की झाड़-फूंक करता रहा। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में झाड़-फूंक के दौरान ही नंदकुमार की नीयत उनकी छोटी बेटी को देखकर बिगड़ गई थी। तब उसने मौका पाकर युवती को धमकाया और बोला कि अपनी साधना से वह उसके परिवार को खत्म कर देगा। इस दौरान उसने युवती से दुष्कर्म किया। फिर डरा-धमकाकर दो साल तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
टीआई नरेश चौहान ने बताया कि काफी समय तक युवती बैगा से डरी-सहमी रही और सब कुछ सहती रही। उसे डर था कि वह कुछ भी बताएगी तो बैगा उसके परिवार वालों को खत्म कर देगा। लेकिन, जब बैगा की हरकतों से वह तंग आ गई, तब किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने परिवार वालों को उसकी करतूतों की जानकारी दी। मामला सामने आने पर परिजन युवती को लेकर सीपत थाना पहुंचे। युवती का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी बैगा नन्द कुमार रोहिदास के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


















