जांजगीर सर्किट हाउस में हादसा , बाल-बाल बचे CM बघेल के पिता , अधिकारियों में मचा हड़कंप
जांजगीर चाम्पा , 02-09-2023 1:48:56 AM
जांजगीर चाम्पा 01 सितंबर 2023 - जांजगीर के सर्किट हाऊस में बिजली के पैनल में उस समय आग लग गई जब सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पहुंचे हुए थे. वे आज एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर पहुंचे हुए थे. जांजगीर के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद लोगों से बातचीत कर ही रहे थे तभी अचानक सर्किट हाउस के बिजली बोर्ड के पैनल में आग लग गई .आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
कुछ घंटे के लिए वहां के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों में हडकंप गया था.लोग इधर-उधर भागने लगे थे , हालांकि किसी तरह अनहोनी की घटना नहीं हुई आग ज्यादा नहीं लगी थी जिसके कारण बालू छिड़क कर आग को बुझाया गया।
इस हादसे के पीछे मुख्य वजह सर्किट हाउस के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही है जिन्होने बिना सुरक्षा के बिजली पैनल को खुला छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में ज्यादातर आग बुझाने वाला यन्त्र एक्सपायरी हो गए हैं जिससे इसका उपयोग नहीं कर पाए।


















