छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , चेकपोस्ट पर नोटो से भरा कार पकड़ाया , चुनावी रकम होने की आशंका , पुलिस पूछताछ में जुटी
कबीरधाम , 02-09-2023 12:31:08 AM
कवर्धा 01 सितंबर 2023 - कवर्धा से एक बड़ी खबर आयी है। नोटों से भरी गाड़ी पकड़ायी है। कार में 50 लाख रुपये मिले हैं। पुलिस की टीम में जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक कार में 50 लाख रुपये रखे गये थे, हालांकि इस पैसे का कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाना था, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस को ये कामयाबी चिल्फी पुलिस चेक पोस्ट पर मिला है।
जानकारी के मुताबिक रकम ज्यादा भी हो सकती है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है। आईपीएस अभिषेक पल्लव ने कहा है की चिल्फी चेकपोस्ट में 50 लाख रुपये कैश पकड़ाये हैं।
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है,… खबरें अपडेट की जा रही है।


















