जांजगीर चाम्पा - तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार मेकेनिक की मौके पर ही मौत
जांजगीर चाम्पा , 01-09-2023 10:36:10 PM
जांजगीर चाम्पा 01 सितंबर 2023 - जिले के बिर्रा - शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर ट्रेलर चालक ने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, तालदेवरी गांव में ऑटो रिपेयरिंग शॉप चलाने वाला श्याम साहू (28) शिवरीनारायण गया हुआ था। वहां से ऑटो पार्ट्स लेकर वो वापस अपनी दुकान तलदेवारी आ रहा था। तभी बिर्रा - शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर उसकी बाइक को सामने से ट्रेलर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक NL 04 D7433 को छोड़कर मौके से फरार हो गया। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।


















